
हिलटाप परियोजना में शिफ्ट इंचार्ज तथा वोल्वो चालक के बीच मारपीट, एक जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत तेतुलमुड़ी में संचालित हिलटॉप हाई राइज आउटसोर्सिंग परियोजना में बुधवार को शिफ्ट इंचार्ज पवन यादव तथा वॉल्वो चालक बसंत कुमार के बीच मारपीट हो ग ई। घटना में चालक बसंत जख्मी हो गया। घटना के बाद जख्मी चालक जोगता थाना पहुंचा और शिफ्ट इंचार्ज के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना का कारण वोल्वो से पत्थर गिराने को लेकर है। जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में करवाया गया।
जख्मी बसंत ने बताया कि वह रात्रि पाली में ड्यूटी कर रहा था। सुबह वह ओबी लोड कर डंपिंग स्थल की ओर जा रहा था। रास्ते में इंचार्ज ने उसे रुकने का इशारा किया। वाहन रोकने के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बसंत ने वाहन को परियोजना के व्यू प्वाइंट पर खड़ा कर दिया। वाहन से उतरते ही इंचार्ज ने वॉकी टॉकी से सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला।