मोदडीह कोलियरी का कोयले का वजन तेतुलमारी में कराने के आदेश के खिलाफ कोयले का उत्पादन व डिस्पैच ठप

0
IMG-20220915-WA0009

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : गुरुवार को संयुक्त मोर्चा ने जीएम के मोदीडीह आउटसोर्सिंग पैच का कोयले का कांटा तेतुलमारी में कराने के आदेश के खिलाफ सिजुआ क्षेत्र के तमाम कोलियरी उत्खनन परियोजनाओं में कोयले का उत्पादन व डिस्पैच को ठप कर दिया। जीएम द्वारा आदेश वापस लेने के बाद कोयले का उत्पादन व डिस्पैच शुरू हुआ। करीब चार घंटे तक सभी काम बाधित रहा। दिन के करीब 11 बजे मोर्चा नेताओं और समर्थकों के साथ कनकनी में संचालित हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी तथा राम अवतार आउटसोर्सिंग पैच बासुदेवपुर कोल डंप कनकनी और बांसजोडा कांटा घर को ठप कर दिया गया। राम रहीम से मसहूर कांग्रेस नेता असलम मंसूरी,राजकुमार महतो,इम्तियाज अहमद, कनकनी ग्रामीण एकता मंच के संयोजक हरेंद्र चौहान, ग्रामीण नेता सुरेश महतो ,जेएमएम नेता मनोज महतो,पूर्व पार्षद जसीम अंसारी ,वरिष्ठ नेता सुखदेव विद्रोही,विकास सिंह ने कहा कि जीएम ने विधायक ढुलू महतो के इशारे पर कांटा को स्थानांतरित करने का आरोप लगाया है। मोदीडीह कोलियरी बांसजोडा कांटा घर के नजदीक है। जबकि तेतुलमारी कोलियरी कांटा घर तीन किलोमीटर की दूरी पर है।
___________________________________
विधायक के इशारे पर कांटा को स्थानांतरित करने का आरोप गलत और बेबुनियाद है। कनकनी कांटा पर अधिक लोड होने के कारण तेतुलमारी स्थानांतरित किया गया था। डेढ माह बाद मोदडीह कोलियरी का कांटा बन कर तैयार हो जाएगा।
जितेंद्र मल्लिक
जीएम

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *