
बच्चों के लिए मील का पत्थर है एप: विधायक शत्रुघ्न
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : अक्षय तृतीया के अवसर पर राइजिंग आर. के. सी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में तेलोटांड काली मंदिर के समीप बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एंड्रायड एप का लांचिंग किया गया। विधायक शत्रुघ्न महतो ने अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर उदघाटन किया।
विधायक शत्रुघ्न ने कहा कि आर्थिक अभाव कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चों के लिए यह एप मील का पत्थर साबित होग। यह स्टार्ट अप सभी आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा।
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने इस कार्य के लिए कंपनी के संस्थापक सह चेयरमैन राज चौहान को बधाई देते हुए कहा कि छोटे से क्षेत्र में रह कर भी सराहनीय कार्य किया है। आज पूरा भारत डिजीटल की ओर अग्रसर है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह वरदान है।
कंपनी के चेयरमैन राज चौहान ने कहा कि इस एप के जरिए कम फीस पर गुणावतापूर्ण पढ़ाई का माहौल मिलेगा।
चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा की इस तरह का स्टार्ट क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
लायंस क्लब बाघमारा के अध्यक्ष मुकेश कुमार रॉय ने इस कार्य की सराहना की।
सफल बनाने मे निदेशक देव कुमार चौहान, सीए नवीन वर्णवाल, राजू शर्मा, बच्चू रॉय, सुनील सिंह, दीपक प्रसाद, लाल बाबू, गोपाल कुमार, देवानंद चौहान, मनोज चौहान का सराहनीय योगदान रहा।