
गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर दर्दनाक हादसा, दो की मौत, तीन घायल
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर कुम्हारडीह मोड़ के समीप बुधवार शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के लिए साहिबगंज रोड चौड़ीकरण में लगी निर्माण कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और करीब दो घंटे तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जाता है कि पाथुरिया स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में काम कर मजदूर टेंपो (JH 10 AT 7358) से अपने घर लौट रहे थे। कुम्हारडीह मोड़ पर जब टेंपो सवारी उतार रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक सीमेंट लदी ट्रक (JH 10 CD 8822) ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टेंपो से उतरी मंजू देवी (45 वर्ष) और जयप्रकाश राय (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने दोनों को इतनी बुरी तरह कुचल दिया कि उनके शव क्षत-विक्षत हो गए।
इस हादसे में गीता देवी (35 वर्ष), संजीव कर्मकार और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका मंजू देवी कुम्हारडीह गांव निवासी कानू रजवार की पत्नी थीं और उनके तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। वहीं, मृतक जयप्रकाश राय रामनगर गोविंदपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और एकमात्र पुत्र रविरंजन हैं।
सड़क जाम कर जताया विरोध
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और निर्माण कंपनी की लापरवाही को इस दुर्घटना का कारण बताया। उनका कहना था कि साहिबगंज रोड चौड़ीकरण के दौरान सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई है। सड़क के दोनों ओर ऊंचा कर दिया गया है, जिससे मुख्य सड़क संकरी और खतरनाक हो गई है। सवारी गाड़ियों को रुकने और यात्रियों को चढ़ने-उतरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। उन्होंने मृतकों के परिवार को सभी सरकारी सुविधाएं और मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही को तुरंत रोका जाए और सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों। स्थानीय लोगों ने दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है।