Advertisements

गुलियाडीह में चारदिवारी से गिरकर महिला घायल, इलाज के लिए धनबाद रेफर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना अंतर्गत गुलियाडीह गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 25 वर्षीय लोगोनी कुमारी अपने घर में काम करने के दौरान चारदिवारी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उसे टुंडी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया।
महिला की स्थिति गंभीर
अब महिला का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों में चिंता का माहौल है और वे जल्द से जल्द महिला के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।