गिरिडीह में झामुमो की बैठक, मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर के आयोजन की घोषणा

Advertisements

गिरिडीह में झामुमो की बैठक, मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर के आयोजन की घोषणा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नया परिसदन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शंकर नेत्रालय, बॉक्स ट्रस्ट बोकारो और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के सहयोग से एक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के आयोजन की घोषणा की गई।

यह शिविर टुंडी रोड, मोहनपुर स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर परिसर में लगाया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस विशेष शिविर में देश के प्रतिष्ठित शंकर नेत्रालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा।

सिंह ने झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने वार्डों और मोहल्लों में आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें इस शिविर का लाभ दिलवाएं, जो पैसों के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।

बैठक में बॉक्स ट्रस्ट बोकारो के वाइस प्रेसिडेंट तेज बहादुर सिंह, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, राकेश कुमार रॉकी, अभय सिंह, दिलीप रजक, कोलेश्वर सोरेन, प्रधान मुर्मू, अशोक राम, सुमित कुमार, सोमर मरांडी, मेहबूब आलम (चामो), शरीफ अली, अनिल गुप्ता, नूरुल होदा, शब्बीर आलम, आशा देवी, मुमताज अंसारी, महताब मिर्जा, मोहन मंडल, रामेश्वर वर्मा, सुरेंद्र दास, श्यामलाल सोरेन, परमेश्वर मुर्मू, मनोज कुमार पासी, विनोद कुमार वर्मा, नरेश यादव, काजल देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top