
पहलगाम आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस की धनबाद में बड़ी कार्रवाई, वासेपुर से छह संदिग्ध हिरासत में
डीजे न्यूज, धनबाद :
धनबाद में आतंकी संगठन से जुड़े होने के शक में शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। रांची एटीएस और धनबाद पुलिस की टीम ने वासेपुर और अन्य इलाकों में जांच-पड़ताल की। इस दौरान एक महिला सहित छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
छापेमारी की वजह
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर झारखंड एटीएस ने धनबाद में छापेमारी की। एटीएस को शक है कि कुछ लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं और टेरर फंडिंग में भी इनकी भूमिका हो सकती है।
हिरासत में लिए गए लोग
– शबनम, जिसका पति अयान जावेद फरार है
– युसूफ, जिसका हीरापुर में रेडीमेड कपड़ों का दुकान है
– हारूद रशीद उर्फ गुड्डू
– अमन सोसाइटी के कौशर
जब्त किए गए सामान
एटीएस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए हैं, जिनमें शामिल हैं :
– दो उम्दा किस्म के पिस्तौल और कारतूस
– भारी मात्रा में प्रतिबंधित साहित्य
– इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
– फर्जी आधार कार्ड
– पेन ड्राइव और मोबाइल फोन
आगे की कार्रवाई
एटीएस और पुलिस की टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है।