Advertisements


कटनिया पंचायत भवन में सेंधमारी, सोलर बैटरियां और लैपटॉप की चोरी

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के कटनिया पंचायत भवन में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर पंचायत भवन से 24 सोलर बैटरियां, एक लैपटॉप और एक प्रिंटर लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने टुंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने पंचायत भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है।
