
पहलगाम आतंकी हमले का शिक्षकों ने किया प्रतिवाद, मृतकों को श्रद्धांजलि
आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना अत्यंत आवश्यक : दिलीप कर्ण
आतंकियों और उन्हेंं पनाह देने वालों का समाप्त होना आवश्यक : राजकुमार वर्मा
डीजे न्यूज, धनबाद : मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर, नगरपालिका, धनबाद के प्रांगण में शुक्रवार को विद्यालय की प्रार्थना सभा में पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए हमले में मृत भारतीय लोगों की असामयिक मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।
आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना आवश्यक
प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने देश की भौगोलिक स्थिति की जानकारी एवं घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि आतंकवादियों की इस घटना से पूरा देश मर्माहत है। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए हमारे देश की सरकार काम कर रही है।
पाकिस्तान पर आरोप
वरीय शिक्षक राज कुमार वर्मा ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता रहा है और उसे समाप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है और इसके खिलाफ हमें एकजुट होना होगा।
काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज
इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस घटना के विरोधस्वरूप काला बिल्ला लगाया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों चिंतामणि कुमारी, रंभा कुमारी, कुमारी माधुरी और धीरज कुमार ने भी काली पट्टी लगाकर अपना विरोध दर्ज किया। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर देश की सुरक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया।