सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के विधायक 

Advertisements

सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के विधायक 

सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सम्मान, एमएसीपी और सेवा आयु 62 वर्ष करने के मुद्​दे को दिया समर्थन 

डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद की ओर से बुधवार को बिरसा मुंडा पार्क में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा, सिंदरी के माले विधायक चंद्रदेव महतो और निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित रहे।

पक्ष और विपक्ष के इन सभी जनप्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं और उनकी वर्षों की सेवा को सराहा।

 

शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक रुख

 

समारोह में शिक्षकों की मुख्य मांगों – एमएसीपी (मोडीफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) लागू करने और सेवानिवृत्त उम्र 62 वर्ष करने को लेकर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने इन मांगों पर सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा।

 

सैकड़ों शिक्षक हुए शामिल, वनभोज का लिया आनंद

 

इस कार्यक्रम में धनबाद जिले के विभिन्न अंचलों के अध्यक्ष, सचिव और सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों ने समारोह के बाद वनभोज का आनंद लिया और एक-दूसरे से विचारों का आदान-प्रदान किया।

 

संघ के नेताओं ने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया

अंत में संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संघ के जिला महासचिव सियाराम सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, दिनेश राम, राजीव कुमार, रामलखन कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, प्रसंजीत मुखर्जी, मदन महतो, बसंत महतो, संजीत पासवान, प्रमोद झा, अशोक सिंह, प्रभात कुमार, वाल्मीकि कुमार, अनिल कुमार, अमरेंद्र सिंह, मृत्युंजय कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे प्राथमिक शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top