फोटो पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए लगा कैंप, मंगलवार को भी मिलेगा मौका
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह एवं डुमरी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतदाता सूची में पूर्व से निबंधित सभी मतदाताओं से उनके स्वेच्छा से आधार/वैकल्पिक दस्तावेज प्रपत्र 6बी के साथ प्राप्त करते हुए मतदाताओं के नाम/प्रविष्टियों के अभीप्रमाणन का काम करना सुनिश्चित करेंगे।
29 एवं 30 अगस्त को जिला के सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय में विशेष अभियान दिवस मनाया जाना है। साथ ही जिला मुख्यालय में भी विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है।
इसी के तहत आज 29 अगस्त को समाहरणालय में मतदाताओं का फोटो पहचान पत्र को आधार से जोड़ने हेतु जिला स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया। इसमें समाहरणालय कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न कार्यों हेतु प्रखंडों से आए मतदाताओं का आधार संख्या को फोटो पहचान पत्र से लिंक किया जा रहा है। जिला स्तर पर 30 अगस्त को भी कैंप का आयोजन किया जाएगा।