
सुचारू रूप से करें पानी की आपूर्ति: डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपयुक्त ने कहा कि लोगों के लिए पानी मूलभूत आवश्यकता है। गर्मी के मद्देनजर जिले वासियों को सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि निर्बाध रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पहले भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रख-रखाव के लिए राशि भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके बाद भी यदि किसी क्षेत्र में पानी की कोई समस्या आती है तो संबंधित एजेंसी वहां पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी।
उन्होंने संबंधित एजेंसियों को लगातार क्षेत्र का भ्रमण करने, अपने स्तर से समीक्षा करने तथा सारी चीज सुचारू रूप से चलती रहे, यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
वहीं बैठक के क्रम में उपायुक्त ने सभी कार्य एजेंसियों को मासिक कार्य योजना, विशेष रूप से मई, जून व जुलाई महीने के लिए, बनाकर देने और उसकी समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश पीएचईडी 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंताओं को दिया।
उपायुक्त ने निरसा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में निर्मित पदाधिकारी तथा कर्मचारी आवास तथा देवियाना पंचायत में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, पीएचईडी 1 के कार्यपालक अभियंता रंजीत ठाकुर, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।