
इंजिनियरिंग में भी गोल का शानदार प्रदर्शन
50 प्रतिशत छात्रों ने लाया 90 परसेंटाइल से ज्यादा माक्र्स
यह सफलता छात्रों, अभिभावकों एवं माता-पिता के साथ पूरे गोल टीम की है : संजय आनंद
डीजे न्यूज, धनबाद : कोयलांचल में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाला भरोसमंद व विश्वसनीय संस्थान गोल के छात्रों ने इंजीनियरिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिखाया कि कोयलांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उनके ऊर्जा और क्षमता को सही दिशा निर्देश दिया जाए तो यहां के छात्र टॉपर हो रहे हैं।
विदित हो कि इस बार गोल धनबाद से 12 छात्रों ने जेईई मेन के लिए भाग लिया था। जिसमें 6 छात्रों को 90 परसेंटाइल से ज्यादा माक्र्स आया है।
कम छात्रों में उच्च प्रतिशत सफलता से उत्साहित गोल धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने बताया कि यह सफलता छात्रों, अभिभावकों एवं माता-पिता के साथ पूरे गोल टीम की है।
विगत कई वर्षों से यहां के छात्र साबित करते रहे हैं कि गोल की केवल मेडिकल में ही नहीं वरन इंजीनियरिंग में भी मजबूत पकड़ है।
सफल छात्रों में अपीयरिंग में नितीश कुमार 97.25 परसेंटाइल, रैंक 1231 (एस.सी. कैटगॉरी), कुमार गौरव – 94.95 परसेंटाइल, रैंक 2641 (एस.सी. कैटगॉरी), आकृति कुमारी-95.40 एवं मिनाक्षी कुमारी -92.29 परसेंटाइल, रौली कौशिक 90.66 परसेंटाइल, आतिया ओरूज परसेंटाइल 89.79
सफल छात्रों में नीतीश एवं गौरव के पिता सुशील कुमार धनबाद आरपीएफ में हेड कांस्टेबल एवं माता कविता कुशल गृहणी हैं। इधर गोल इंस्टिट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने सभी जेईई मेंस में सफल छात्रों को सफलता की बधाई दी एवं जेईई एडवांस में भी सफल होने के रहस्यों के साथ ही शुभकामनाएं दी।