
स्वास्थ्य के प्रति घोर लापरवाही से एनीमिया की शिकार हो रही महिलाएं
राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में पोषण पखवाड़ा आयोजित
डीजे न्यूज, पलामू : संतुलित भोजन ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसके लिये भोजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण, जल, रुद्रांक्ष, विटामिन होना चाहिए। इसके सेवन से बिमारियां नहीं होती है। आज महिलाओं एवं बच्चों में खून की कमी से होनेवाली बीमारी ‘एनीमिया’ आम हो गयी है जिसका मुख्य कारण स्वास्थ्य के प्रति घोर लापरवाही है। इसके अलावे रिकेट्स ,खून का थक्का नहीं जमना आदि आदि बीमारियां भी है। इसके लिये हमसबों को शारीरिक साफ सफाई के साथ पास पड़ोस की सफाई पर ध्यान देना चाहिए। उक्त बातें पोषण पखवाड़े के तहत राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में बच्चों को बताई गई।
उल्लेखनीय है कि पोषण पखवाड़ा जो 8 अप्रैल से मनाया जा रहा है, पंद्रह दिनों तक यानि 22 अप्रैल को यह बताकर समापन किया गया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के तहत आयोजित किया जाता है जिसका एकमात्र उद्देश्य कुपोषण से निपटना और पोषण परिणामों में सुधार करना है। पोषण संबंधी जागरुकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। इसके अलावे पृथ्वी दिवस के बारे में भी प्रकाश डाला गया। पहली बार पांच दशक पहले.’22अप्रैल 1970′ को महज दो लाख लोगों ने मिलकर पृथ्वी को संरक्षित करनेवाली ‘पृथ्वी दिवस’ को मनाने के लिए जमा हुए थे, इसके जनक अमेरिका के पूर्व सीनेटर गेराल्ड नेल्सन थे। आज इनके इस अभियान में 192 देश शामिल हो गये हैं।
बताया गया कि पूरा विश्व जलवायु में तेजी से हो रहे परिवर्तन से चिंतित है, लोगों में भय व्याप्त हो गया है कि समय रहते हम सब नहीं चेते तो ग्लोबल वार्मिंग के चपेट से दुनिया उजड़ जायेगी।पृथ्वी का औसत तापमान 1.4 डिग्री फारेनहाइट बढ़ चुका है, ग्लेशियर पिघल रहें हैं, महासागर के वाटर लेबल बढ़ रहें हैं। अगर इसे नहीं रोका गया तो बड़े बड़े शहर जलमग्न हो जायेंगे।जीवाश्म ईंधन जो वायु प्रदूषण के मुख्य कारक है,बेधड़क प्रयोग पर रोक होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम को मुख्य रुप से प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद, जुबैर अंसारी, राजेश कुमार गुप्ता, सुषमा पांडेय, पुष्पा कुमारी, पूनम कुमारी, राजेश कुमार सिंहा ने भी संबोधित किया।