फसल राहत योजना के लाभुक किसानों का 31 तक करें निबंधन : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह जिला अंतर्गत झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के लाभुक किसानों का निबंधन 31 अगस्त तक करने का निर्देश दिया है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि फसल की क्षति होने पर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसके तहत किसानों को जेआरएफआरवाई के पोर्टल https/JRFRY. jharkhand.gov.in पर निबंधन कराना आवश्यक है।
जेआरएफआरवाई के क्रियान्वयन के लिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष अंचल अधिकारी होंगे। अंचल निरीक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक इसके सदस्य होंगे।
पंचायतों में भी पंचायत समन्वय समिति का गठन किया जाएगा जिसमें मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, एटीएम, बीटीएम, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्रामसेवक पैक्स के अध्यक्ष एवं जन सेवक रहेंगे।
उपायुक्त के द्वारा प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति तथा पंचायत स्तरीय समन्वय समिति को निर्देश दिया गया है कि वह झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत सभी पात्र किसानों का निबंधन 31.अगस्त तक पूरा करना सुनिश्चित करें l