धनबाद-टुंडला के मध्य कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Advertisements

धनबाद-टुंडला के मध्य कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

डीजे न्यूज, हाजीपुर: श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में धनबाद और टुंडला, बरौनी-झूसी तथा किऊल और प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक-एक ट्रिप कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । देखिए सूची:-

1.गाड़ी संख्या 03697 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 15 फरवरी को धनबाद से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 09.00 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल 16 फरवरी को टुंडला से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

 

2.गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 19 फरवरी को किऊल से 11.00 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन-किऊल कुंभ स्पेशल 19 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से 22.35 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे किऊल पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

 

3.गाड़ी संख्या 05207 बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल  22 फरवरी को बरौनी से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 05.30 बजे झूसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05208 झूसी-बरौनी कुंभ स्पेशल  23 फरवरी को झूसी से 08.00 बजे खुलकर 21.15 बजे बरौनी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बछवारा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top