समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Advertisements

समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

डीजे न्यूज, हाजीपुर: ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में और 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालित का निर्णय लिया गया है। देखिए विवरण:- 

गाड़ी संख्या 04098/04097 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04098 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04097 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 03.45 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 22 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार  एवं शनिवार को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 23 अप्रैल से  18 मई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (समस्तीपुर-हाजीपुर-बलिया- गाजीपुर-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04012  दिल्ली-दरभंगा स्पेशल  22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 04094/04093 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04094 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 24 अप्रैल से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 07.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04093 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 26 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से 09.30 बजे खुलकर रविवार को 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 04096/04095 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते): गाड़ी संख्या 04096 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल 21 अप्रैल से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04095 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जयनगर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04066 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 21 अप्रैल से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।‌

गाड़ी सं. 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते)- गाड़ी सं. 04302 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर स्पेशल 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को योग नगरी ऋषिकेश से 15.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.20 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। 

गाड़ी सं. 09037/09038 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी- डीडीूय-पटना-मोकामा के रास्ते) – गाड़ी सं. 09037 उधना-बरौनी स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.50 बजे डीडीयू, 11.50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.30 बजे बरौनी पहुँचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 09038 बरौनी-उधना स्पेशल 21 अप्रैल से 30 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 17.15 बजे प्रस्थान कर 20.10 बजे पटना, 23.45 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 04.00 उधना पहुँचेगी। 

गाड़ी संख्या 04504/04503 चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते): गाड़ी संख्या 04504 चंडीगढ़-पटना स्पेशल 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को चंडीगढ़ से 23.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04503 पटना-चंडीगढ़ स्पेशल 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-टुण्डला-जयपुर-जोधपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल 23 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 18.45 बजे खुलकर शनिवार को 01.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top