
























































धनबाद में शहरी जलापूर्ति के लिए नगर निगम प्रशासक ने की बड़े संस्थागत जल उपभोक्ताओं के साथ बैठक

डीजे न्यूज, धनबाद : नगर निगम प्रशासक रवि राज शर्मा के कक्ष में शहर के बड़े संस्थागत जल उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी जलापूर्ति में बड़े संस्थाओं को पानी के डेडीकेटेड संयोजन देना था।
IIT ISM और CIMFR ने की मांग
ज्ञात हो कि IIT ISM ने अपनी बढ़ती जल खपत के आलोक में डेडीकेटेड पाइपलाइन के लिए आवेदन किया है, जिस पर नगर आयुक्त के निर्देश से तकनीकी विश्लेषण उपरांत पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा एस्टीमेट को संस्था को भेजा जा चुका है। इसी तरह CIMFR ने भी अगले 20 सालों की खपत के अनुमान पर आवेदन देकर जल संयोजन मांगा है।
रेलवे को भी दिया गया निर्देश
बैठक में रेलवे के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे, जिन्हें डेडीकेटेड लाइन लेने का निर्देश दिया गया। नगर प्रशासक एवं अभियंताओं के समक्ष विमर्श में इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि बड़े संस्थाओं को समर्पित संयोजन देकर शहर के जालमीनारों से बाधा रहित जलापूर्ति हो सकेगी, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को अधिक पानी मिल सकेगा और कम प्रेशर की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
जल विपत्र भुक्तान करने का निर्देश
उक्त बैठक में धनबाद रेलवे डिवीजन के आए अभियंताओं को अविलंब जल विपत्र भुक्तान करने को भी कहा गया। बैठक में BCCL के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि संस्थागत संयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान संबंधित संस्था द्वारा किया जाना है।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के अलावा, सहायक नगर आयुक्त — जलापूर्ति शाखा, अधीक्षण अभियंता — पेयजल स्वच्छता प्रमंडल, रेलवे के अभियंता, आईएसएम के DSE, CIMFR के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।



