धनबाद स्टेशन से दो नाबालिग लड़कियां बरामद, बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में चार युवक हिरासत में

Advertisements

धनबाद स्टेशन से दो नाबालिग लड़कियां बरामद, बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में चार युवक हिरासत में

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : रविवार शाम बलियापुर से लापता हुईं दो नाबालिग लड़कियां धनबाद रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बरामद कर लीं। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगाने और तस्करी के प्रयास को उजागर किया है।

परिजनों की शिकायत पर बलियापुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरपीएफ की मदद से दोनों किशोरियों को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से सुरक्षित बरामद कर लिया और उन्हें उनके स्वजनों को सौंप दिया।

पूछताछ में किशोरियों ने बताया कि सिंदरी के एसीसी कॉलोनी में रहने वाले सोहेल अब्बास और मोहम्मद अहसान अली ने उन्हें बहलाकर स्टेशन बुलाया था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रंगामाटी की दो और किशोरियों को आयुष शेख और अली हुसैन द्वारा भगाने की योजना बनाई जा रही थी। इस जानकारी के आधार पर सिंदरी पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सक्रिय होकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसका मकसद नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर तस्करी करना था।

ज्ञात हो कि दो महीने पहले भी इसी क्षेत्र से एक युवती के गायब होने की घटना सामने आई थी, जिसकी प्राथमिकी बलियापुर थाने में दर्ज की गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए सभी पक्षों से पूछताछ जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top