
श्रवण, संकीर्तन और प्रसाद से महका इस्कॉन धनबाद का विशेष संडे फेस्ट
डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन धनबाद परिसर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण विशेष संडे फेस्ट का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रवण की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना था। आयोजकों ने बताया कि श्रवण के माध्यम से न केवल धर्म की समझ विकसित होती है, बल्कि दुर्बुद्धि का त्याग, ज्ञान की प्राप्ति और अंत में मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त होता है। कार्यक्रम में श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीमद्भागवत कथा का मनोहारी श्रवण कराया गया, साथ ही भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुद्ध भक्तिपूर्ण हरि प्रसाद के वितरण ने श्रद्धालुओं को भक्ति और प्रेम से सराबोर कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण भक्तिमय रहा और श्रद्धालुओं ने गहरी तृप्ति का अनुभव किया। कार्यक्रम इस्कॉन धनबाद, जगजीवन नगर स्थित मंदिर परिसर में आयोजित हुआ, जो सेंट्रल हॉस्पिटल के निकट है।