
शिवपुर गांव में बिजली बहाल, लोगों में हर्ष
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : क्षेत्र के घड़बड़ पंचायत स्थित शिवपुर गांव में हाल ही में क्षेत्र में हुई आंधी बारिश के दौरान गांव का विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था, जिससे गांव में अंधेरा छाया हुआ था।
वार्ड सदस्य ने जिला परिषद सदस्य को दी सूचना
गांव के वार्ड सदस्य कृष्ण बावड़ी ने इसकी सूचना जिला परिषद सदस्य उषा महतो को दी। जिला परिषद सदस्य श्रीमती महतो ने तुरंत बिजली विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी से शिकायत की।
नए ट्रांसफॉर्मर की लगाई गई
तत्पश्चात, आज खराब विद्युत ट्रांसफॉर्मर के बदले नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए और गांव में बिजली बहाल कर दी गई। इससे लोगों में हर्ष है और वे अपने दैनिक कार्यों को सुचारु रूप से कर पा रहे हैं।
लोगों का आभार
लोगों ने जिला परिषद सदस्य उषा महतो और बिजली विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उनकी समस्या का समाधान करने में मदद की।