
एकल अभियान ने किया वनयात्रा कार्यक्रम का आयोजन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
वन बंधु परिषद के एकल अभियान के तहत ग्रामीण शिक्षा, संस्कृति और संगठनात्मक एकता को बढ़ावा देने के लिए बलियापुर के खरिकाबाद गांव में वनयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के एकल विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बच्चों के साथ संवाद और प्रेरणादायक बातचीत
कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद और प्रेरणादायक बातचीत हुई। इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रेरणादायक विचारों को साझा किया गया, जिससे बच्चों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
सामूहिक वनभोज में आत्मीयता और संगठन की भावना को मजबूती
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सामूहिक वनभोज में भाग लिया। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी संबंधों में आत्मीयता और संगठन की भावना को मजबूत बनाने में बल मिलता है।
कार्यक्रम की प्रशंसा और आगे के आयोजन की योजना
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अजय अग्रवाल, चंचल गोयल, नीरज अग्रवाल, नितिन हारोडिया आदि ने कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की। उन्होंने आगे इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया, जिससे ग्रामीण शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।