स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करने का निर्णय

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
15 वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान के क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में राज्य से प्राप्त राशि को जिला परिषद के माध्यम से राज्य से अनुशंसित ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 सब हेल्थ सेंटर तथा 2 पीएचसी का नया निर्माण करने का निर्णय लिया गया।साथ ही गोविंदपुर में नए ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का निर्माण एवं टुंडी के पलमा व प्रतापपुर स्वास्थ्य सेंटरों को अपग्रेड करने तथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत चिरकुंडा में तीन सब हेल्थ सेंटर के निर्माण का निर्णय लिया गया।
वहीं सीएचसी तोपचांची में वर्तमान बीपीएचयू एवं धनबाद सदर हॉस्पिटल के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने तथा शहरी क्षेत्र में 30 अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर व 7 अर्बन पॉलीक्लिनिक निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी तथा एमओआईसी को संयुक्त रूप से प्राथमिकता के आधार पर नए निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया।
बीपीएचयू की ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों के निदान के लिए व्यापक ​​​​सुविधाएं प्रदान करेगी। संभावित बीमारियों के प्रकोप की पुष्टि में सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी और साक्ष्य उत्पन्न करने में सहायक होगी।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, चिरकुंडा नगर पर्षद के अध्यक्ष डबलु बाउरी सहित सभी अंचल के अंचल अधिकारी एवं एमओआईसी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *