Advertisements

टुंडी के बसहा में सड़क हादसा, दो जख्मी
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : बसहा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जब बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में किशोर मुर्मू और लखीनारायण हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक टुंडी के लाहरबाड़ी गांव से बिराजपुर के पास एक गांव में बारात गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश प्रसाद और सहायक अवर निरीक्षक सीताराम प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को टुंडी पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है।