पांच साल बाद भी पुलिस पता नहीं कर सकी, किसने रची थी धीरेन रवानी की हत्या की साजिश

0

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
रैनबो ग्रुप के संस्थापक सह अखिल भारतीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के संरक्षक धीरेन रवानी की पांचवीं पुण्यतिथि आज राजगंज के डोमनपुर स्थित प्रगति कोचिंग सेंटर मे महासभा के पूर्व प्रदेश सचिव सह भाजपा नेता नीलकंठ रवानी के नेतृत्व में मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नीलकंठ रवानी ने कहा कि धीरेन रवानी की हत्या हुए पांच साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मुख्य षडयंत्र कारी का पता पुलिस नही कर पाई है। यह प्रशासन के लिए एक चुनौती है। घटना भी पुलिस के लापरवाही के कारण हुई थी। आज प्रशासन सिर्फ रसूखदारों के घरों की घटना पर गंभीरता दिखाता है। प्रशासन का आज आम लोगों से कोई मतलब नही रह गया है। हेमन्त सरकार के रहते आम लोगो को इंसाफ नही मिलने वाली है। अभी जिले के सभी विभागों मे लूट मचा हुआ है। घटना के पूर्व धीरेन रवानी ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक चौथे ने सुरक्षा नहीं दिया था । उसके कुछ ही दिन बाद यह घटना घटी। पुलिस आखिर किस दबाव से इतनी बडी घटना की फ़ाइल दबाए हुई है। यह जांच का विषय है। उनकी हत्या हो जाने पर आज हजारों लोगों की रोजी रोटी पर शामत आ गयी है। महासभा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव रंजन रवानी ने घटना की जांच सीआईडी से कराने की मांग की है। सभा में मुख्य रूप से महासभा के प्रदेश नेता समाजसेवी भुवनेश्वर रवानी, शिक्षक शुभम रवानी, गणेश चन्द्र रवानी ,अजय रवानी , दीपक कुमार रवानी , निलेश कुमार रवानी , शुभम बाउरी , दीपक कुमार महतो , शिक्षक अघनु रवानी , शत्रुधन रवानी , मनीष कुमार महतो , तुषार कुमार , किशोर कुमार रवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत धीरेन रवानी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। धन्यवाद ज्ञापन शुभम रवानी ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *