सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब ने मां शारदे क्लब को 1-0 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया

0
IMG-20220817-WA0004

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : आजाद क्लब के तत्वावधान में बांसजोड़ा यज्ञशाला मैदान में चल रहे फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब सिजुआ ने निरसा के मां शारदा क्लब को 1_0 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडी कुमार ने खेल के 11 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1_ 0 से बढत दिला दी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन विरोधी टीम के खिलाड़ी खेल के अंत तक कोई गोल नहीं कर सका। विजेता टीम के कप्तान अमीत कुमार को भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने पचास हजार रुपए नकद व ट्राफी प्रदान की। उपविजेता टीम के कप्तान दिनेश कुमार को राम रहीम के नाम से चर्चित कांग्रेस नेता मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने बीस हजार रुपये नकद और ट्राफी प्रदान किया। क्लब द्वारा पिछले 28 सालों से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष रमाशंकर महतो और सचिव शंकर तुरी (राम श्याम) ने नेताओं को गुलदस्ता और फुल माला पहना कर स्वागत किया। विजय यादव, मुन्ना यादव, मनोज कुशवाहा बतौर अतिथि मौजूद थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज महतो, राजकुमार महतो, बबलू अंसारी, भोला तुरी, राहुल कुमार, अरविंद चौहान, दिनेश राम, अजय सिंह, बंटी कुमार, शंकर प्रमाणिक, शंकर भुईयां, बबलू रवानी आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *