केके लाल मेमोरियल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की धूम
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी के कोलहर में अवस्थित कृष्ण किशोर लाल आवासीय विद्यालय में आज स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने झांकी प्रस्तुत कर ये दिखाने का प्रयास किया कि वे भी किसी से कम नहीं है। इस मौके पर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंहा, टुंडी की उप प्रमुख संजू गुप्ता समेत अभिभावक और ग्रामीण मौजूद थे।