पतंजलि परिवार ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पतंजलि परिवार स्वदेशी केंद्र सिरसिया में बड़ी ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। झंडोत्तोलन भारत स्वभिमान की महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल के द्वारा किया गया। वंदे मातरम गाकर झंडे को सलामी दी गई। भारत स्वभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हमारा देश काफी तरक्की करेगा। स्वदेशी को पूर्णता आत्मसात कर चुका होगा जब 100 वर्ष पूर्ण हो जाएगा। मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति ने कहा कि आज बहुत ही खुशी की बात है की 75 वर्ष आजादी का पूर्ण हो चुका है और हम सब इसमें सहभागिता निभा पा रहे हैं। आज उन वीर शहीदों को नमन करने का दिन है, याद करने का दिन है,भारत मां के जिन वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर हमें यह पल यह छन दिया है। उन वीरों को शत शत नमन। कार्यक्रम में युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, किसान पंचायत के प्रभारी गौतम विश्वकर्मा, पतंजलि योग समिति के पूर्व प्रभारी अरिंदम घोषाल, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश खत्री, ब्रज किशोर गुप्ता, आनंद चौरसिया, सपना राय, उत्कर्ष गुप्ता, रितिक कुमार गुप्ता, भानु प्रताप खत्री, सुरेश कुमार शक्ति, प्रभात खेतान,राजेश कुमार,चन्द्रगुप्त शर्मा,अमित कुमार अनीता देवी निर्मला देवी दुलारी देवी समता देवी सीमा लाल,सुपर्णा मुखर्जी, उषा बर्णवाल, रीमा अग्रवाल, कुमारी निशा, स्वाति कुमारी, श्वेता कुमारी,सावित्री शरण, दीप्ती सिन्हा आदि ने भाग लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *