
टुंडी में बिजली विभाग का छापेमारी अभियान, चार पर मामला दर्ज
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग की टीम ने सहायक विद्युत अभियंता मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान चार लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
अवैध बिजली उपयोग करने वाले व्यक्तियों के नाम
– वाहिद अंसारी, आसनडाबर
– मेघनाथ दास, आसनडाबर
– सुभाष प्रसाद सिंह
– सचिन दास
इन सभी व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया है और टुंडी थाना में प्राथमिक मामला दर्ज किया गया है। टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि बिजली विभाग की लिखित शिकायत पर चारों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में मुख्य रूप से सहायक विद्युत अभियंता मनोहर प्रसाद, कीनू चंद्रा, काशी पंडित, हीरालाल प्रामाणिक, शंकर रवानी आदि मौजूद थे।