टुंडी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। टुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में उप प्रमुख संजू गुप्ता, थाना परिसर में थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह, टुंडी इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, वन परिसर में रेंजर विनोद कुमार ठाकुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में श्रवण कुमार, व्यापार मंडल में अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी, डाक बंगला में जिप सदस्य मीना हेंब्रम सहित प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।