जानिए अमृत महोत्सव को लेकर सभी डीईओ व डीएसई को क्या मिला है निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आलोक में राज्य परियोजना निदेशक झारखंड सरकार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि सभी सरकारी गैर सरकारी एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है l
इस अवसर पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जानी है। साथ ही देश भक्ती पर गीत का गायन एवं अन्य कार्यक्रम किए जाने हैं।
सभी विद्यालयों में 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह से शाम तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
सभी शिक्षक अन्य कर्मी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, छात्रों के अभिभावक को यह भी निर्देश दिया गया है कि अपने – अपने घरों में 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
पत्र के आलोक में गिरिडीह जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी तथा अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।