जंगल बचेगा तभी बचेंगे आदिवासी : सुदिव्य सोनू
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ के सिद्धू कान्हू मैदान में आदिवासी युवा मंच द्वारा विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ मे गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान ही शहीद अजय टुडू शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आदिवासी एवं मूलवासी के अस्तित्व को बचाना है तो हमें जंगल को बचाना होगा। तभी हमारा अस्तित्व बचेगा और तभी विश्व के आदिवासी बचेंगे । कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी एवं सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी आदिवासी युवा एवं स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।