बिजली करंट से मृत युवक के परिजनों को मिला पांच लाख का चेक
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : मतारी पंचायत के पाकेरबेड़ा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शंकर मुर्मू नमक एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। उस समय टुंडी विधायक प्रसाद महतो एवं बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने ग्रामीणों के साथ धरना देकर समझौता कराया था। विधायक मथुरा ने दस दिनों के अंदर विभागीय मुआवजा पांच लाख रुपये दिलाने का वादा किया था, जिसे आज पूरा किया गया। टुंडी के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मृतक के आवास पाकेरबेड़ा पहुंचकर उसके पिता नयन मुर्मू को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही कहा कि आगे भी हम पीड़ित परिवार के साथ सुख-दुख में बने रहेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी त्वरित पहल कर 10 दिनों के अंदर मुआवजा दिलाना पूरे झारखंड में पहला मामला है।
जल्द ही इस क्षेत्र के साथ-साथ जहां कहीं से भी शिकायत मिलेगी वहां के बिजली के जर्जर तारों को बदला जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, जिला सचिव पवन महतो, तोपचांची थाना प्रभारी, बिजली विभाग के एसी चास, बसंत महतो,पूरन महतो, पवन महतो,दिलीप महतो, बंगाली राम, जुबेर अंसारी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।