सशस्त्र सीमा बल महिलाओं को टेलरिंग प्रशिक्षण देकर बनाएगा आत्मनिर्भर

Advertisements

सशस्त्र सीमा बल महिलाओं को टेलरिंग प्रशिक्षण देकर बनाएगा आत्मनिर्भर

गिरिडीह में 20 दिवसीय टेलरिंग (सिलाई) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गिरिडीह ने 20 दिवसीय टेलरिंग (सिलाई) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इस प्रशिक्षण में महेशलुंडी, करहरवारी, कैलिबाद और बाभनडीहा गांव की महिलाएं भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें माप लेना (मेजरमेंट), फैब्रिक चयन, पैटर्न मेकिंग, कटाई, असेंबली, फिटिंग और फिनिशिंग जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण को बविता देवी, आशा देवी और सलमा खातून संचालित करेंगी।
इस अवसर पर 35 वाहिनी SSB के कमान अधिकारी ने सभी अतिथियों और प्रशिक्षुओं का स्वागत किया तथा सिलाई प्रशिक्षण के महत्व और स्वरोजगार में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में करियर कैपस गिरिडीह के निदेशक राजेश सिन्हा और निःशुल्क शिक्षा केंद्र महेशलुंडी के संचालक सुमित कुमार ने भी भाग लिया और इस पहल की सराहना की। इस मौके पर SSB के अधिकारी एवं जवान भी मौजूद रहे।
यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे अपने कौशल का उपयोग कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top