डीसी ने दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

Advertisements

डीसी ने दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

धनबाद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी करें दवा का सेवन : डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद: सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। डीसी माधवी मिश्रा ने स्वयं डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खाकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का उदघाटन किया। डीसी ने कहा कि 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर लोगों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी।

उन्होंने धनबाद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले वासियों से दवा प्रशासक को सहयोग करने और जरूर दवा लेने की अपील की। साथ ही कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान वर्ष में एक बार डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का खुराक लेने से इस लाइलाज रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दवा प्रशासक द्वारा अपने सामने खिलाई जाएगी। जबकि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी।

किसी को भी यह दवा खाली पेट सेवन नहीं करनी है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने फाइलेरिया से पीड़ित दो मरीजों को किट प्रदान की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, डीएलओ डॉ मंजू दास, शुभम कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top