Advertisements




सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : खरखरी कोलियरी कार्यालय के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाइक सवार रवि कुमार जख्मी हो गया। सूचना पाकर मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए निचितपुर क्लीनिक कतरास मे भर्ती कराया। जख्मी लोयाबाद थाना क्षेत्र के बासदेवपुर का रहने वाला है। जख्मी रवि बाइक से निजी कार्य को लेकर फुलारीटांड मंगरा हटिया जा रहा था। इसी क्रम मे विपरित दिशा से आ रही चार पहिया ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
