भैरवनाथ बने भाकपा माले कतरास अंचल के सचिव 

Advertisements

भैरवनाथ बने भाकपा माले कतरास अंचल के सचिव 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : लिलोरी मंदिर परिसर स्थित साव धर्मशाला में रविवार को हुई सम्मेलन के दौरान 33 सदस्यीय भाकपा माले का कतरास अंचलीय कमेटी का गठन किया गया। बतौर पर्यवेक्षक जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद की मौजूदगी में सर्वसम्मति से सचिव पद पर भैरवनाथ महतो चुने ग ए। पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में पार्टी देश में प्रतिवाद दिवस मना रही हैं। धनबाद में बीसीसीएल प्रबंधन ने आउटसोर्सिग कंपनी के गुंडों के द्वारा मजदूरों, किसानों पर बम गोलियां चलवा रही हैं।

उन्होंने खरखरी की घटना की तरह जीनागोड़ा में रैयतों पर हुए हमला मामले में बीसीसीएल प्रबंधन के साथ-साथ आउटसोर्सिग कंपनी के प्रबंधन पर भी  मुकदमा दर्ज करने की मांग राज्य सरकार से की। सम्मेलन मे 25 प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली कार्तिक महतो, कामता नोनियां, धानू देवी, सरस्वती देवी, टिंकू पंडित ने की। संचालन भैरव नाथ महतो कर रहे थे।

शुरूआत में बिनोद लहरी, जगरनाथ सिंह,  रुपलाल कुम्भकार को श्रद्धांजलि दी ग ई। सम्मेलन को जिला सचिव बिंदा पासवान, नकुलदेव सिंह, सुभाष सिंह, सुभाष चटर्जी, बलदेव वर्मा, भोला सिंह, मुक्तेश्वर महतो, शेख रहीम, ठाकुर महतो,‌ सुनील महतो, के पी दत्ता, माणिक महतो, लखन भुईयां ने संबोधित किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top