
गोल टैलेंट सर्च एग्जाम : मेधावी छात्रों का सम्मान, भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर
अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए समर्पित रहें : बिपिन सिंह
बेहतर समाज बनाने में युवाओं की बड़ी जवाबदेही, युवाओं को टकटकी लगाकर देख रही अगली और पिछली पीढ़ी : संजय आनंद डीजे न्यूज, धनबाद : मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गोल ने गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसई) में चयनित छात्रों को रविवार को धनबाद टाउन हॉल में भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किया। सफल छात्रों को लैपटॉप, टैब, घड़ी, बैग, मेडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
यह परीक्षा पिछले 16 वर्षों से आयोजित की जा रही है और इस वर्ष इसके पहले चरण में झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के 1,50,800 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से 38,000 छात्र मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए।
संस्थापक बिपिन सिंह का संदेश – “आपकी मेहनत ही आपकी पहचान”
गोल संस्थान के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन सिंह ने सफल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आप हजारों छात्रों के बीच से चुनकर आए हैं, यह आपकी मेहनत और क्षमता का प्रमाण है। अब यह जरूरी है कि आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए समर्पित रहें।
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सही मार्गदर्शन जरूरी
संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बारे में बताया और कहा,
“भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में प्रतियोगिता बहुत कठिन होती जा रही है। लेकिन यदि सही समय पर सही निर्णय लिया जाए और उचित मार्गदर्शन मिले, तो छात्र न केवल सफल हो सकते हैं, बल्कि टॉप रैंक भी हासिल कर सकते हैं।”
गोल के छात्रों ने किया मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन
गोल-धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने कहा कि बेहतर समाज बनाने में युवाओं की बड़ी जवाबदेही है। युवाओं को अगली और पिछली पीढ़ी टकटकी लगाकर देख रही है। उन्होंने कहा कि गोल संस्थान के हजारों छात्र आज मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। “गोल के 27 वर्षों के सफर में 17,000 से अधिक छात्र डॉक्टर बन चुके हैं और देश-विदेश में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। लगभग हर मेडिकल कॉलेज में गोल के छात्र मौजूद हैं। यदि आपका सपना डॉक्टर या इंजीनियर बनने का है, तो गोल आपके लिए सबसे भरोसेमंद संस्थान है।”
जीटीएसई छात्रों को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करता है
संस्थान के रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड आनंद वत्स ने बताया कि जीटीएसई सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित योजना है, जो छात्रों को सही मार्गदर्शन देने और अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाई जाती है।
सफल छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का अवसर
धनबाद एकेडमिक हेड दीपक कुमार ने जानकारी दी कि इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थी गोल के विभिन्न कोर्स में स्कॉलरशिप लेकर नामांकन करा सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन आनंद वत्स एवं गोल-रांची के चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में भारती सिन्हा, अरुण जी, सुनील जी, वसीम जी, उमेश जी, पूजा एवं दिलीप जी का विशेष योगदान रहा।