पहाड़ी माता भक्त मंडल ने धनबाद गोविंदपुर मुख्य सड़क के किनारे लगाया भव्य खुला भंडारा 

Advertisements

पहाड़ी माता भक्त मंडल ने धनबाद गोविंदपुर मुख्य सड़क के किनारे लगाया भव्य खुला भंडारा 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : पहाड़ी माता भक्त मंडल ने धनबाद गोविंदपुर मुख्य सड़क के किनारे खुला भंडारा लगाया। इसमें सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों को रोक-रोक कर लोगों को भंडारा का महाप्रसाद खिलाया गया। पहाड़ी माता भक्त मंडल द्वारा आनंद केजरीवाल के नेतृत्व में हर वर्ष सड़क किनारे विशाल भंडारा लगाया जाता है । इस भंडारा में प्रसाद पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं । भंडारा सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चला।

2012 में स्थापित की गई है पहाड़ी माता 

 

नारायणी धाम में समाजसेवी बजरंग केजरीवाल ने वर्ष 2012 में पहाड़ी माता की स्थापना की थी । पहाड़ी माता का मंदिर हरियाणा के भिवानी स्थित नकीपुर गांव में है। यह भारत का सबसे बड़ा और पहला पहाड़ी माता मंदिर है।

नारायणी धाम स्थित पहाड़ी माता मंदिर में भिवानी से ही ज्योत लाई गई थी । यह अखंड ज्योत हमेशा जलती रहती है। बजरंग केजरीवाल के निधन के बाद किशन केजरीवाल एवं आनंद केजरीवाल के नेतृत्व में पहाड़ी माता भक्त मंडल द्वारा हर वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है । यह आयोजन नारायणी धाम का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन होता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top