
बलियापुर में शांति समिति की बैठक, डीजे पर प्रतिबंध की घोषणा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : रामनवमी के मद्देनजर बलियापुर शांति समिति की बैठक बृहस्पतिवार की शाम बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह एवं बीडीओ प्रभाष चंद्र दास की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में डीजे को प्रतिबंधित करने की घोषणा की गई, ताकि त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे। इसके अलावा, अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को अपने पुराने रूट पर ही जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी आशीष भारती, जिला परिषद सदस्य उषा महतो, बेंगू ठाकुर, शैलेंद्र मंडल, मुखिया दिलीप महतो, विजय गोराय, पूर्व मुखिया समीर मुर्मू, संजीत गोराय, अनवर अली खान, शकील अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।