बांसजोडा में बिजली बहाल, ग्रामीणों में खुशी की लहर
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : मंगलवार को बिजली बहाल हो जाने से बांसजोड़ा 12 नंबर और आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इन मोहल्लों में एक माह से बिजली नहीं थी। एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर के जल जाने के लोग बिजली संकट झेल रहे थे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 750 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। 20 जुलाई की रात में अपराधियों ने ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी कर लिया था। बिजली नहीं रहने से कोल कर्मी के साथ साथ ग्रामीण काफी परेशान थे। रात्रि पाली में मोबाइल के रोशनी में हाजरी बनाई जा रही थी।चोरी के बाद 4 कर्मियों को निलंबित भी किया गया था।करीब तीन साल से यहां पीट वाटर की आपूर्ति भी ठप है। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता मो असलम मंसूरी राजकुमार महतो विनोद विश्वकर्मा तथा डा रफीक अंसारी की अगुवाई में बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कोयले का उत्पादन व परिवहन कार्य ठप किया गया था। पीओ अरविंद झा ने एक सप्ताह में बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीओ ने अपना वादा निभाया।