एनडीआरएफ देवघर की टीम पत्थर खदान में डूबे युवक की कर रही तलाश
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सरिया के पत्थर खदान में डूबे युवक की तलाश एनडीआरएफ देवघर की टीम कर रही है। अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सोमवार की सुबह देवघर से 13 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम सरिया कॉलेज के समीप पत्थर खदान पहुंची थी। विदित हो कि सेल्फी के चक्कर में गहरे खदान में सरिया के पावापुर के प्रकाश यादव डूब गया है। इसके साथ तीन और साथी इसी के गांव के थे जिन्होंने खदान में डूबने से मना भी किया लेकिन साथियों के अनुसार प्रकाश नही माना और आखिरकार खदान की गहराई में समा गया । घटना रविवार के 9 बजे सुबह का है। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर कई बार प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम एवं खदान में डूबे युवक की तलाश को लेकर एनडीआरएफ की टीम मंगाने की मांग पर अड़े हुए थे । बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीपीओ नौशाद आलम, बीडीओ मनोज गुप्ता ,थाना प्रभारी प्रेम कुमार आदि घटनास्थल पर डटे हुए थे।
विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से संपर्क करने के बाद जल्द ही एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजने की बात कही गई । रविवार को दिनभर कभी बोकारो कभी धनबाद कभी देवघर से एनडीआरएफ की टीम आने की बात कही जाती रही। देर रात तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच सकी।
सोमवार की सुबह देवघर से एनडीआरएफ के अधिकारी सुबोध कुमार की अगुवाई में टीम अपने साजो सामान के साथ पहुंची। और सुबह 7 बजे से दो मोटर बोट, लाइफ जैकेट एवं अन्य सामग्रियों के साथ गोताखोरों के द्वारा उक्त युवक की तलाश में लगी रही । खदान में डूबे युवक की खोजबीन के लिए इनके तीन अन्य सहयोगी से भी पूछताछ की जा रही है। वोट में इनके एक साथी को भी बैठा कर रखा गया है ताकि घटनास्थल का सही आकलन या जानकारी इन लोगों को मिल सके।