कृष्णा मातृ सदन में रक्तदान शिविर 04 अप्रैल को 

Advertisements

कृष्णा मातृ सदन में रक्तदान शिविर 04 अप्रैल को 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : आर्य व्यायामशाला के तत्वावधान में 4 अप्रैल को कतरास के रानीबाजार स्थित कृष्णा मातृ सदन में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा ने दी। बुधवार को कृष्णा मातृ सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ज्ञानोलॉजिस्ट डॉक्टर शिवानी झा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया है। शिविर सुबह 10 बजे से 4 बजे चलेगा।  चंडीगढ़ की तरह धनबाद झारखंड में रक्तदान की व्यवस्था हो, इसके लिये रक्तदान के लिये आज के युवाओं को जागरूक करें। शिविर में आर्य व्यायामशाला व समर्पण एक नेक पहल संस्था के सदस्य भी रक्तदान करेंगे। डॉक्टर शिवानी झा ने कहा कि रक्तदान से कई बीमारियों से राहत मिलती है। मनीषा मीनू ने कहा कि रक्तदान से मृत्यु दर में कमी आती है और शरीर स्वस्थ रहता है। मौके पर डॉक्टर शिवानी झा, डॉ वी एन चौधरी, डॉक्टर मनीषा मीनू, दीपेश चौहान आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top