जहां लगनी थी कामरेड एके राय की मूर्ति, वहां लगा दिया घोड़ा

0

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक गुरुवार को हीरापुर में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर उपस्थित थे। इसमें 21 जुलाई को धनबाद के पूर्व सांसद स्वर्गीय एके राय की तृतीय पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया। बेंगू ठाकुर ने कहा पूर्व सांसद स्वर्गीय एके राय का स्टैचू एलसी रोड हीरापुर में लगाने के लिए धनबाद उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त को लिखित आवेदन दिया गया था। दोनों पदाधिकारियों ने अभी तक इस विषय के ऊपर कोई विचार नहीं किया। जिस जगह कि हम लोगों ने बात कही थी उसी चिन्हित जगह पर घोड़ा का स्टेच्यू लगा दिया गया है। हमारी समिति इसका पूर्ण विरोध करती है। स्वर्गीय राय धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान के एक ऐसे सांसद थे जिन्होंने अतिसाधारण जीवन व्यतीत किया। खपरैल के मकान भी बिना पंखे के रहे। अपनी पेंशन राष्ट्रपति कोष में दान दे दी। पूरी जिंदगी मजदूर किसान गरीब सर्वहारा की राजनीति करते हुए अपनी जिंदगी उन्हीं के तरह बिताया। यह दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे महान व्यक्तित्व के लोग को ना राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा उचित सम्मान आज भी नहीं दिया गया। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में बांग्ला भाषा के सिर्फ 11 छात्रों का एडमिशन हुआ। हमारी समिति इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन कभी विरोध करती है। बांग्ला भाषा का प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है। यह बहुत दुखद है। आने वाले समय में इन दोनों मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्राट चौधरी, कल्याण भट्टाचार्जी, राणा चट्टराज, सुशोवन चक्रवर्ती, कल्याण राय, शिबू चक्रवर्ती, समीर मंडल आदि
शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *