
गिरिडीह के तिसरी में दो बच्चों समेत मां की हत्या
विवाद के बाद घर से बच्चों के साथ निकली थी रेणु टुडू, पति सचित हेंब्रम हिरासत में
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के बरदौनी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके दो बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए हैं। मंगलवार सुबह, ग्रामीणों ने तालाब के पास एक पेड़ से 30 वर्षीय रेणु टुडू और उनके 6 वर्षीय पुत्र सचित हेंब्रम के शवों को फंदे से लटका हुआ पाया, जबकि 8 वर्षीय पुत्री सरिता हेंब्रम का शव तालाब में मिला।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार की रात रेणु टुडू और उनके पति चारो हेंब्रम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद, रेणु अपने दोनों बच्चों के साथ घर से निकल गईं। अगली सुबह उनके शव बरामद हुए।
पुलिस ने चारो हेंब्रम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच सभी संभावित एंगल से की जा रही है। फॉरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। इधर सूचना पाकर माले नेता व पूर्व विधायक राजकुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।