पूर्वी टुंडी में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर बीडीओ ने किया मंथन

Advertisements

पूर्वी टुंडी में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर बीडीओ ने किया मंथन

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार यह बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पुष्कर सिंह मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

परीक्षा केंद्रों की तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देश

 

बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) राजीव रंजन को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी, सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका का भंडारण आदि सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाएं।

इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक, केंद्राधीक्षक, बैंक प्रबंधक, थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति

 

इस समीक्षा बैठक में अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, थाना प्रतिनिधि राधे बाड़ा, बीपीओ सुजीत कुमार महतो, प्रखंड नाजीर तबरेज आलम, उवि मैरानवाटाँड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा, अशरफ आलम, सुशील हेम्ब्रम सहित कई अन्य अधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे।

 

नकलमुक्त और सुरक्षित परीक्षा कराने पर जोर

 

बैठक में अधिकारियों ने परीक्षा को नकलमुक्त, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए।

 

यह बैठक परीक्षा संचालन की तैयारियों की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण रही, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर और सुरक्षित परीक्षा माहौल मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top