
लातेहार से जेजेएमपी कमांडर मुरारी भुईयां गिरफ्तार
डीजे न्यूज, लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां को पुलिस ने छापेमारी कर छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरारी भुईयां कटिया जंगल में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और एसडीपीओ बरवाडीह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाकर उसे धर दबोचा गया।
लेवी वसूलने और उग्रवादी गतिविधियों में था शामिल
गिरफ्तार मुरारी भुईयां लंबे समय से जेजेएमपी के लिए लेवी वसूली, रंगदारी और हिंसक गतिविधियों में लिप्त था। उसने कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिया था और इलाके में भय का माहौल बना रखा था।
पुलिस अभियान रहेगा जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लातेहार जिले को उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ की जा रही है और उससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षाबलों की अहम भूमिका
इस अभियान में CRPF, जिला पुलिस, SDPO बरवाडीह और छिपादोहर थाना पुलिस की बड़ी भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।