गोमिया में सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ — सीआरपीएफ के जवानों को भारी पड़ता देख मौके फरार हुए नक्सली, सर्च अभियान जारी
डीजे न्यूज, बेरमो, बोकारो : गोमिया प्रखंड के लुगू पहाड़ के तलहटी स्थित डाकासाड़म जंगल में बुधवार की सुबह से सीआरपीएफ व जगुआर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों के दमन विरोध सप्ताह को देखते हुए सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के रहावन ए कंपनी व जगुआर संयुक्त रूप से लुगू पहाड़ के जगंलों में सर्च अभियान चला रही थी। सर्च अभियान के दौरान डाकासाड़म के जंगल में करीब आठ से दस की संख्या में नक्सलियों ने दूर से ही जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से करीब कई राउंड फायरिंग होने के बाद, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की तरफ भाग खड़े हुए। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने मौके से नक्सलियों के रोजमर्रा के कई सामान बरामद किए हैं, जिसमें पिठ्ठू, दरी, मोबाइल फोन, दवा, प्लास्टिक, रेनकोट सहित अन्य सामान शामिल हैं। नक्सलियों के मिथिलेश दा का दस्ता होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि अभी सर्च अभियान चल रहा है।