Advertisements










रामनवमी और ईद को आपसी समन्वय के साथ मनाएं : थाना प्रभारी

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : रामनवमी और ईद पर्व के मद्देनजर बलियापुर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी आशीष भारती की अध्यक्षता में अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और समन्वय बनाए रखने की अपील की। बैठक में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बेंगू ठाकुर, सीमा देवी, अल्पना मुखर्जी, विश्वजीत मुखर्जी, उत्तम चौबे, जगन्नाथ दास, इजराफिल अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया।













































