
गिरिडीह में दिखाई गई ‘मोटी सेठानी’ फिल्म, श्री राणीसती दादीजी के जीवन की गाथा से भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
डीजे न्यूज, गिरिडीह: श्री राणीसती दादीजी के जीवन पर आधारित फिल्म “मोटी सेठानी” को 27 मार्च को गिरिडीह के ऑर्बिट हॉल में तीन शो में प्रदर्शित किया गया।
इस फिल्म में दादीजी के जन्म से लेकर उनके सती होने तक की पूरी गाथा को बहुत ही सुंदर और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
फिल्म के माध्यम से दादीजी के इतिहास और उनकी महानता की सही-सही जानकारी मिली, जिससे नई पीढ़ी को भी उनके जीवन और अद्भुत शक्ति के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने फिल्म की भव्यता और गहरी आध्यात्मिकता की भरपूर सराहना की।
फिल्म के दौरान विहंगम आरती का दृश्य दर्शकों के लिए अद्वितीय अनुभव रहा। पूरे हॉल में श्रद्धालुओं ने “जय दादी की” जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं और समाज के गणमान्य लोगों ने फिल्म के निर्माता को इतनी सुंदर और प्रेरणादायक फिल्म बनाने के लिए हार्दिक साधुवाद दिया।