
धनबाद से टुंडी होते हुए गिरिडीह रेल लाइन का हो निर्माण : मथुरा
टुंडी के जीतपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण व पलमा के अर्धनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र भवन का कार्य पूर्ण करते हुए चिकित्सा सुविधा बहाल करने की मांग विधानसभा में की
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को विधानसभा सदन में अपने विधानसभा क्षेत्र की कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने धनबाद से गिरिडीह होते हुए टुंडी तक नई रेल लाइन के निर्माण की मांग की। कहा कि यह रेल लाइन टुंडी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इस पर संबंधित मंत्री ने सदन को बताया कि विधायक मथुरा के इस सवाल के बाद सरकार ने रेलवे बोर्ड से पत्राचार किया है। सरकार इस पर गंभीर है। विधायक मथुरा ने सरकार के जवाब पर संतोष जताया। इसके अलावा मथुरा ने टुंडी प्रखंड के जीतपुर पंचायत के ग्राम परसा माधोजोरा, कर्मागोड़ा, नेमोरी और पारसबणी में नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की मांग की। उन्होंने बताया कि इन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्र लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को काफी दूरी और कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
विधायक ने पलमा में अर्धनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र भवन का कार्य पूर्ण करते हुए चिकित्सा सुविधा बहाल करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। मथुरा प्रसाद महतो की इन मांगों का उद्देश्य टुंडी के विकास और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है।